Work From Home 8वीं, 10वीं पास के लिए 4515 पदों पर सीधी नौकरी

By Delta School

Published On:

Work From Home:राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्रत फ्रॉम योजना के तहत तरह-तरह की महिलाओं के लिए योजनाएं निकाली जा रही है, इस योजना के तहत महिलाओं को घर पर रहकर अनेक प्रकार के रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं घर पर रहकर अपने जरूरी कामकाज के साथ अन्य प्रकार के काम करके अपने परिवार की आमदनी में योगदान देकर परिवार को सच में बना सकती है।

इसके तहत सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को घर बैठे सरकारी विभागों में अलग-अलग प्रकार के कामकाज सीखने के अवसर दे रही है, जैसे टाइपिंग डिजिटल शॉप ऑपरेटर डाटा कलेक्शन एग्जीक्यूटिव टेली कॉलिंग वर्क फ्रॉम होम डिजिटल शॉप ऑपरेटर एवं घर बैठे सिलाई करने से संबंधित अन्य कार्य। क्योंकि यह सभी कार्य आप घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं और इसके साथ अपने परिवार को भी संभाल सकते हैं।

Work From Home Scheme उद्देश्य एवं महत्वपूर्ण जानकारी

वर्तमान में राज्य की सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक प्रकार के अवसर प्रदान कर रही हैं जिसके तहत महिला घर बैठे अपने स्मार्टफोन लैपटॉप के माध्यम से अच्छी इनकम कम कर अपने परिवार का गुजारा कर सकती है, क्योंकि गांव की महिलाएं बच्चों को छोड़कर कम पर नहीं जा सकती उन्हें परिवार को संभालने की पूरी जिम्मेदारी होती है, इसलिए सरकार सम्मानजनक रोजगार का ऑप्शन प्रदान कर सकेगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

सरकार द्वारा चलाई गई यह वर्क फ्रॉम होम योजना उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो विभिन्न कर्म से नौकरी अर्थात कोई कार्य करने में आसक्त में रहती है क्योंकि उसे पारिवारिक जिम्मेदारी नौकरी पर जाने में अड़चन लेती है इसलिए उन्हें घर बैठे रोजगार प्रदान करने का अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि महिलाएं बिना अपना समय बर्बाद किया महीने की अच्छी खासी इनकम करके अपना परिवार का भरण पोषण कर सकती है क्योंकि वर्तमान में बढ़ती महंगाई के चक्कर में परिवार में कमाने वाले एक सदस्य की आमदनी से कुछ भी संभव नहीं हो सकता इसलिए सभी लोगों को कम करना अनिवार्य हो गया है।

घर बैठे महिलाएं कार्य करके आर्थिक रूप से मजबूत होगी स्वतंत्र होगी जिससे वह अपने निर्णय को स्वयं ले सकेंगी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहेगी, वे आज की से अपना जीवन यापन कर पाएगी अपने जीवन स्तर को अच्छा कर पाएगी, और महिलाओं को अपने परिवार में किसी भी प्रकार के निर्णय को लेने में निश्चित के साथ महसूस नहीं होगी और वह गंभीरता से उसे विषय को हल करने में सक्षम होगी इसलिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सरकार ने अपनी पूरी जान लगा दी है।

वर्क फ्रॉम होम के तहत आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाएं मजबूत होने पर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव होगा, कमजोर वर्ग की महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ताकि वह महिलाएं किसी भी चीज में पीछे ना रहे। और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसी भी कार्य को करने में अपनी भागीदारी निभाने का पुरजोर प्रयास करेगी ।

Work From Home Scheme

वर्क फ्रॉम होम स्कीम के लिए आवश्यक पात्रता

राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने वाली महिलाओं के पास निम्नलिखित पात्रता का होना अनिवार्य है :-

महिलाएं राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, महिला आवेदक के पास जन आधार और आधार कार्ड अर्थात अन्य कोई पहचान पत्र होना आवश्यक है जिस कार्य को करने के लिए महिला आवेदन कर रही है इसकी बुनियादी कौशल या शिक्षा अर्थात उसका अनुभव होना अनिवार्य है, क्योंकि बिना किसी अनुभव के आप उसे कार्य को नहीं कर पाएगी और सरकार द्वारा आपको उसे योजना से रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसलिए ध्यान रखें कि आप जिस भी काम के लिए आवेदन कर रही हैं उसे काम को करने का आपको अनुभव होना आवश्यक है।

वर्क फ्रॉम होम योजना का महत्व और प्रभाव

इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी, नियमित ए से वे अपने परिवार की जरूरतमंद चीजों को टाइम पर खरीद सकेंगी परिवार का भरण पोषण समय पर होगा, बच्चों की पढ़ाई में सहयोग होगा, वित्तीय रूप से उन्हें दूसरे लोगों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वह अपने फैसलों को स्वयं ले सकेंगे मनपसंद चीजों को टाइम पर खरीद सकेंगे, महिलाओं में आत्मा सामान एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

वर्क फ्रॉम होम योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य महिलाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा :-

  • महिला द्वारा रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वहां पर मांगी गई संपूर्ण व्यक्तिगत डिटेल्स को सही-सही भरें।
  • संपूर्ण पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज तथा शिक्षा से संबंधित दस्तावेज और अनुभव से संबंधित संपूर्ण जानकारी को सही-सही भरें।
  • अब महिला जिस कार्य के लिए इच्छुक एवं योग्यता रखती हैं उसका चयन करें।
  • आवेदन फार्म संपूर्ण तरीके से भर लेने के बाद आवेदक को एक बार चेक करें कि कहीं आपने कोई गलत चीज तो नहीं भर दी है, इसके पश्चात आवेदन को सबमिट कर देवें।

Note :- आवेदन पूर्ण करने के बाद नियोक्ता द्वारा आवेदन की जांच करके पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा चयनित महिलाओं को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कार्य दिया जाएगा एवं महिला द्वारा कार्य पूर्ण करने पर निर्धारित राशि भुगतान की जाएगी।

Delta School

deltaschool.in वेबसाइट का संबंध Deltaschool से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो News Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,Business Idea ,जानकारी देता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है

58 thoughts on “Work From Home 8वीं, 10वीं पास के लिए 4515 पदों पर सीधी नौकरी”

  1. I am kalpana dhakecha and I am job collection dipartment,,but I have a working home ,,,I am d r a complete 10 pass

    Reply
  2. We r intrested for this job work from home, I am a graduate student+ job experience 10 years , & diploma holder by Kaushal vikash yojana, solar pannel course

    Reply
  3. Sir I am sikander ansari i live in Singankhera rampur uttar pradesh ka sthai nivasi hoon sir BSc final botany chemistry raza digree college rampur se kar rakhi hai one year computer course bhi kar rakha hai
    My mob 7088455692

    Reply
    • Seva mein Shriman shop Chrome Rajasthan Seva mein Shriman Pradhan adhyapak IM Ruby Devi Bihar se Aurangabad jila prakhand rafiganj Thana kasma BRiCS New Bharat galat ke parinaam galat hota Hai

      Reply
  4. Mujhe is job ki bahut avashyakta hai maine graduation kar rakha hai. Mujhe Apne bacchon ki fees bhi Jama Karani hai aur Unka aage se Aage Badhana Hai.

    Reply
  5. Mujhe job ki bhot jarurat hai meri kaafi financial problems chlri h mera 7 month ka baby h mai bahar jakr work nhi kr skti

    Reply

Leave a Comment