वर्तमान की युवा पीढ़ी नौकरी करने की बजाय खुद के बिजनेस की ओर ज्यादा अग्रसर हो रही है क्योंकि उन्हें कम समय में और स्मार्ट तरीके से बिजनेस करना है और पैसा कमाना है, उनके सहयोग के लिए भारत सरकार कहीं नई लोन योजना निकाल रही है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोग अपने बैंक से लोन लेकर अपना बिजनेस सेटअप कर सकते हैं, यह लोन आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के माध्यम से उपलब्ध हो सकता है, भारत सरकार द्वारा वर्तमान में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन सेट ऑफ इंडिया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी कहीं योजनाएं चलाई जा रही है, और भारत की कहानी बैंक जैसे स्टेट बैंक एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन बिजनेस लोन अन्य प्रकार के लोन भी उपलब्ध करवाती है।
Business Loan क्या है ?
बिजनेस लोन एक ऐसा लोन होता है जो बैंक को या वित्तीय संस्थाओं द्वारा किसी व्यक्ति या कंपनी को उसके व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दिया जाता है, यह लोन जरूरतमंद लोगों को उनके व्यापार को शुरू करने में बढ़ावा देने कार्यशील पूंजी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए दिया जाता है। लोन एक निश्चित समय अवधि के लिए प्राप्त किया जाता है इसको नियमित किस्तों के माध्यम से चुकाना पड़ता है।
उद्देश्य :- बिजनेस लोन के उद्देश्य मुख्यतः है :-
- नया व्यवसाय शुरू करना
- व्यवसाय का विस्तार करना
- मशीनीकरण या उपकरण खरीदना
- वर्किंग कैपिटल की जरूरतमंदों को पूरा करना
- इन्वेंटरी या स्टॉक खरीदना
- कर्मचारियों की सैलरी देना या अन्य कोई खर्च।
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बिजनेस योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना :- इस योजना को लोन 2015 में किया गया था यह योजना छोटे और मध्यम व्यवसाय को बिना गारंटी के लोन प्रदान करती हैं, इस लोन योजना प्रोटीन श्रेणियां में बांटा गया है प्रथम शिशु, द्वितीय किशोर और तीसरी तरुण है। प्रथम श्रेणी तक आपको 50000 तक लोन मिलेगा द्वितीय श्रेणी में 50000 से लेकर 5 लाख तक तथा तृतीय श्रेणी में आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलेगा। इससे लोन योजना के लाभार्थी मुख्यतः दुकानदार व्यापारिक व्यवसाय निर्माण कार्य करने वाले लोग होते हैं।
स्टार्टअप इंडिया योजना :- इस योजना को लॉन्च 2016 में किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार आधारित व्यवसाययों को बढ़ाना है, इस योजना में लोगों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जिसमें टैक्स में सूट दी गई है सरकारी सहायता मिलेगी उद्यमिता प्रशिक्षण मिलेगा फंड और फंड्स (₹10000 करोड़ का कोष )।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम :- इस योजना के प्रमुख लाभार्थी बेरोजगार युवा महिला उद्यमी और ग्रामीण व्यवसाय हैं इसकी प्रबंधन संस्था कड़ी एवं ग्रामोद्योग आयोग हैं। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना। इस योजना की ऋण सीमा 25 लख रुपए तक है और सब्सिडी 15% से 35 परसेंटेज श्रेणी के अनुसार दी जाती है।
स्टैंड अप इंडिया योजना :- स्टैंड अप इंडिया योजना का लॉन्च 2016 में किया गया इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति और महिला उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने में ऋण उपलब्ध करवाना है। इस स्टैंड अप योजना की ऋण राशि 10 लख रुपए से एक करोड रुपए तक रहती है इस योजना का लाभ केवल पहली बार व्यवसाय शुरू कर रहे महिला या एससी एसटी वर्ग के लोग कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना :- यह योजना राज्य स्तरीय योजना है, इसको विभिन्न राज्य सरकार ने अपने स्तर पर स्वरोजगार योजना चलाती हैं जैसे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बिहार में उद्योग आधार योजना जबकि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिति कार्यक्रम।
लोन लेने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें :-
- सर्वप्रथम व्यक्ति अपनी जरूरतमंद राशि का चयन करें।
- फिर लोन का प्रकार चुने जैसे पर्सनल लोन लेना है होम लोन है शिक्षा लोन है इत्यादि।
- सही प्रकार का लोन आपका उद्देश्य और रीपेमेंट क्षमता के अनुसार होना चाहिए।
- अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरों की तुलना करें।
- EMI आपकी मासिक आय का कितना हिस्सा लेगी इसका अंदाजा लगाए, क्योंकि EMI आपकी आय का 40% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- लोन की अवधि को तय करें क्योंकि लंबी अवधि में EMI कम होती है जबकि ब्याज ज्यादा देना पड़ता है, जबकि छोटी अवधि में ब्याज कम लगता है लेकिन EMI ज्यादा देनी पड़ती है।
- अच्छा क्रेडिट स्कोर रखें ताकि लोन आसानी से मिले और ब्याज दर भी कम रहती हैं।
- खराब स्कोर होने पर लोन रिजेक्ट हो सकता है या महंगी ब्याज पर मिलेगा।
- लोन लेने के समय लगने वाले अतिरिक्त शुल्कों की जानकारी ले।
- क्या आप लोन को समय से पहले चुका सकते हैं क्योंकि कुछ लॉन्च में अर्ली पेमेंट करने पर पेनल्टी लगती है।
- आवश्यक दस्तावेज को तैयार करें जैसे पहचान पत्र एड्रेस प्रूफ इनकम सर्टिफिकेट बैंक स्टेटमेंट नौकरी से जुड़ी जानकारी आदि।
- हमेशा किसी मान्यता प्राप्त बैंक किया वित्तीय संस्थानों से ही लोन लेवे अनजान या फर्जी संस्थाओं से बचे।