भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार आज से ही भारत के अधिकांश बैंकों के एटीएम में पैसे निकलने का चार्ज वसूल किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। आरबीआई ने 1 मई को एटीएम शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दी थी, नई व्यवस्था के अनुसार बैंक अपने ही बैंक के एटीएम से 1 महीने में पांच बार मुक्त लेन-देन करने का अवसर देगी, यदि आप महीने में वित्तीय और गैर वित्तीय लेन-देन पांच बार से अधिक करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अर्थात बैंक एटीएम से 1 महीने में अधिक ट्रांजैक्शन करने पर कुछ अतिरिक्त पैसों का चार्ज आपके अकाउंट से कटेगा।
फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद कितना शुल्क देना पड़ेगा
नई गाइडलाइंस के अनुसार बैंक द्वारा अपने ही बैंक एटीएम की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट 5 भर दी गई है यदि कोई व्यक्ति महीने में पांच बार से अधिक अपने ही एटीएम से लेनदेन करता है तो उसको अतिरिक्त शुल्क पे करना होगा, लिमिट समाप्त होने के बाद अधिकतम ₹21 प्रति लेनदेन शुल्क लिया जाता है वही यह राशि बढ़कर 23 रुपए हो गई है। आज से प्रत्येक अतिरिक्त लंदन पर आपको ₹2 अधिक देने होंगे, इसके अलावा इस राशि पर लागू जीएसटी अलग से देनी होगी।
मेट्रो और नॉन मेट्रो सिटी में भी इस शुल्क में अंतर है, मेट्रो सिटी में एटीएम से 1 महीने में केवल तीन बार ही मुक्ति लेन देन कर सकेंगे, वही नॉन मेट्रो सिटी में आप पांच बार मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं, मुक्त लेनदेन सीमा समाप्त होने के पश्चात अतिरिक्त शुल्क के रूप में पहले ₹21 लिए जाते थे अब ₹2 बढ़कर इस ₹23 कर दिया है। यह गाइडलाइंस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई है। इसलिए सभी बैंक के ग्राहक आवश्यक रूप से ध्यान रखें की 1 महीने में आप पांच बाहर ही एटीएम से फ्री में पैसे निकाल सकते हैं एक ही महीने में पांच बार से अधिक एटीएम उसे करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा, यह शुल्क नगर निकासी और गैर वित्तीय लेनदेन दोनों पर लागू हो सकता है (बैंक की नीति पर निर्भर करता है।)।
कौन-कौन से बैंकों ने लागू किए हैं नए नियम
भारतीय स्टेट बैंक एचडीएफसी बैंक पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड तथा कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े बैंकों ने आज से ही नए नियम लागू कर दिए हैं, हिंद बैंक के सभी ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि फ्री लिमिट समाप्त हो जाने के बाद पहले ₹21 का चार्ज लिया जाता था अब इससे बढ़कर आपको ₹23 प्रति महीने 5 फ्री लिमिट से ऊपर ट्रांजेक्शन होने पर देना होगा। पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार गैर वित्तीय लेनदेन (जैसे बैंक बैलेंस चेक करना मिनी स्टेटमेंट निकालना) पर भी ₹11 का शुल्क लगेगा। यह शुल्क एटीएम और कैसे रीसायकल मशीनों पर लागू होता है शिवाय नकद जमा लेनदेन के।
प्रमुख बैंकों की नीतियां
- HDFC बैंक :- इस बैंक द्वारा केवल नकद निकासी पर शुल्क लिया जाएगा गैर वित्तीय लेनदेन मुक्त रहेंगे।
- PNB :- अन्य बैंकों के एटीएम उसे करने पर वित्तीय लेनदेन पर ₹23 और गैर वित्तीय लेनदेन पर ₹11 शुल्क लिया जाएगा।
- Indusland बैंक :- अन्य बैंकों के एटीएम पर प्रत्येक लेनदेन पर ₹23 शुल्क लिया जाएगा।
- SBI बैंक :- बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट जैसे नों फाइनेंशियल सेवई मुक्त रहेगी, चाहे सीमा समाप्त हो चुकी हो। अन्य बैंकों के एटीएम पर ₹10 प्लस जीएसटी शुल्क लिया जाएगा, यदि मुक्त सीमा समाप्त हो चुकी है।
RBI सुझाव
- अपने बैंक के एटीएम का प्राथमिकता से उपयोग करें ताकि मुख्य लेनदेन की सीमा का अधिकतम लाभ उठा सके।
- अन्य बैंकों के एटीएम का उपयोग करते समय मेट्रो और गैर मेट्रो क्षेत्र के लिए निर्धारित मुक्त लेनदेन सीमाओं का ध्यान रखें।
- लेनदेन शुल्क से बचने के लिए डिजिटल भुगतान विकल्प का उपयोग करने पर विचार करें।