Free Dish TV फ्री डिश टीवी योजना 800 से ज्यादा चैनल मुफ्त

By Delta School

Published On:

DD Free Dish भारत सरकार की निशुल्क डायरेक्ट टू होम (D2H) सेवा है जिसे प्रसार भारती द्वारा संचालित किया जाता है यह योजना ग्रामीण और शहरी गरीब लोगों को बिना किसी मासिक शुल्क के टीवी देखने की सुविधा देती है। वर्तमान में बढ़ते डिजिटलिकरण के कारण देश भर में मनोरंजन के साधन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए सरकार द्वारा इस फ्री डिश टीवी योजना के तहत आप अपने मनपसंद न्यूज़ चैनलों मनोरंजन के साधनों, सीरियल, फिल्म इत्यादि को बिना किसी शुल्क दिए डीडी फ्रेश टीवी योजना के तहत देख सकते हैं। दूर दराज अर्थात सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग जिनके लिए टेलीविजन अर्थात डायरेक्ट तो हम सेवा आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं उनके लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

बीपीएल वर्ग अर्थात गरीब वर्ग के लोगों को डीटीएच सेवा से जुड़ने का है यह एक अवसर है क्योंकि इसमें आप निशुल्क तरीके से मनोरंजन की साधनों का उपयोग कर सकेंगे और विभिन्न प्रकार के न्यूज़ चैनलों से प्रकाशित भिन्न-भिन्न प्रकार की खबरों को टाइम पर देख सकेंगे, इस फ्री योजना के तहत आप 800 से अधिक चैनल को फ्री देख सकते हैं। जो लोग निम्न वर्ग से आते हैं और उनकी आमदनी कम होने की वजह से डिश टीवी का रिचार्ज करने में असमर्थ हैं उनके लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी होगी और वह मुफ्त में सभी न्यूज़ चैनलों अर्थात सभी प्रकाशित होने वाले चैनलों जिसमें 800 प्लस चैनल है उनका आनंद ले सकेंगे।

फ्री डिश टीवी योजना के प्रमुख उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के हर नागरिक को चाय व ग्रामीण शहरी अमीर हो या गरीब बिना किसी मासिक शुल्क के टीवी के माध्यम से समाचार शिक्षा और मनोरंजन तक पहुंच मिल सके, जहां केबल टीवी या अन्य डायरेक्ट टू होम सेवा उपलब्ध नहीं है वहां डीडी फ्री टीवी डिश के माध्यम से टीवी सेवाएं उपलब्ध करवाना है, सरकार के द्वारा विभिन्न चलाए गए डिजिटल शिक्षा कार्यक्रमों को डीडी फ्री टीवी के माध्यम से मुफ्त में छात्रों तक पहुंचे जाएंगे। देश की अर्थव्यवस्था, स्थिति, मौसमी जानकारी तथा अन्य सभी प्रकार की खबरों का लोगों तक फ्री में प्रचार।

देश की भाषाएं और संस्कृति विविधता का लोगों में प्रचार प्रसार करना, देश की प्रमुख भाषाएं जैसे हिंदी भोजपुरी मराठी पंजाबी गुजराती उर्दू तमिल तेलुगू आदि भाषाओं को इनेलो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना, ताकि स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा। फ्री डिश टीवी योजना के माध्यम से आपातकालीन स्थिति और सरकारी सूचनाओं जल्दी से ही लोगों तक पहुंचेगी। क्योंकि प्राकृतिक आपदाएं स्वास्थ्य आपातकाल या अन्य किसी भी प्रकार की घटना पर सरकार की प्रतिक्रिया सीधे जनता तक पहुंच पाएगी। देश में डिजिटल समावेश को बढ़ावा देना यह उन लोगों के लिए आवश्यक है जो डिजिटल माध्यम और तकनीकी और आर्थिक रूप से पीछे हैं।

Free Dish TV scheme

फ्री डिश टीवी योजना की मुख्य विशेषताएं

  • फ्री डिश सेवा पूरी तरीके से निशुल्क है कोई भी मासिक रिचार्ज या सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • यह सेवा भारत सरकार के प्रसार भारती (दूरदर्शन) द्वारा चलाई जाती है।
  • इस सेवा में व्यक्ति द्वारा एक बार ₹1500 से ₹2500 के बीच डिश सेटउप के लिए भुगतान करना होता है उसके बाद से यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है।
  • इसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक, शैक्षिक, मनोरंजन, समाचार बच्चों के कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय भाषाओं से संबंधित 850 से अधिक टीवी और रेडियो चैनल को मुफ्त में बताया जाएगा।
  • एवं इस योजना के तहत देश के हर कोने से जुड़ी खबर चाय में ग्रामीण इलाकों से हो चाहे पहाड़ी इलाकों से हो चाहे सीमावर्ती इलाकों से हो सबको प्रकाशित किया जाएगा।
  •  इसमें आकाशवाणी और अन्य क्षेत्रीय रेडियो चैनलों की सुविधा भी इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
  • यह पूरी तरीके से सेटेलाइट आधारित सेवा है इसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।

फ्री डिश टीवी योजना का निष्कर्ष

डीडी फ्री डिश टीवी योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण और जन कल्याणकारी योजनाएं जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क सुलभ और गुणवत्ता पूर्ण सूचना, शिक्षा, मनोरंजन इत्यादि प्रदान करता है यह सेवा उन लोगों के लिए वरदान है जो अपना महीने का टीवी में रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं अर्थात दूर दराज इलाकों से आते हैं ग्रामीण वर्ग के हैं अर्थात बीपीएल श्रेणी से, जहां अन्य डीटीएच सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं।

Delta School

deltaschool.in वेबसाइट का संबंध Deltaschool से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो News Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,Business Idea ,जानकारी देता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है

Leave a Comment