After 12th High Profit Business 12वीं के बाद लाखों में कमाई वाले बिजनेस

By Delta School

Published On:

आजकल के युवा 12वीं पास करने के बाद अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंतन में रहते हैं, क्योंकि वह भर्मित हो जाते है कि किस क्षेत्र में जाकर अपना व्यवसाय शुरू करें, क्योंकि वे कम समय और कम इन्वेस्टमेंट के माध्यम से अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और ऐसा बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं है इसलिए सरकार द्वारा कई तरह के नए-नए बिजनेस आइडिया को उपलब्ध करवाया गया है, इन माय बिजनेस आइडिया के माध्यम से आप काम लाभ में नहीं बंद किया हाई प्रॉफिट और ग्रंथ वाले अपनी खुद के बिजनेस सेटअप को शुरू कर सकते हैं, मुझे बिजनेस आइडिया कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो सकते हैं और इसके लिए तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो सकते हैं।

इन बिजनेस आइडिया और स्किल्स को अच्छी तरीके से सीख कर आजकल के युवा कम इन्वेस्टमेंट, सीमित समय और मुख्यतः अपने घर से ही अच्छी कमाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इन बिजनेस में युवा अपने घर से लैपटॉप या मोबाइल की माध्यम से अपना बिजनेस कर सकते हैं, इन बिजनेस में शुरुआत में काम प्रॉफिट जबकि थोड़े अनुभव के पश्चात लाखों रुपए महीने की कमाई दे सकते है, इन सभी बिजनेस आइडिया के बारे में नीचे बताया जा रहा है आप ध्यान पूर्वक सभी बिजनेस आइडिया को समझे।

After 12th High Profit Business Idea

12वीं के बाद टॉप हाई कमाई वाले बिजनेस आइडिया

डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज :- इस बिजनेस आइडिया की शुरुआत आप ऑनलाइन कोर्ट से सीख सकते हैं, इसमें जरूरी स्किल जैसे SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन  जैसे कई तरह के स्किल होना आवश्यक है क्योंकि स्किल के बिना आप कोई भी बिजनेस नहीं कर पाएंगे, इस बिजनेस की शुरुआती कमाई ₹50000 प्रति महीने तक हो सकती है तथा उसके बाद आप ₹500000 या इससे अधिक तक की राशि भी महीने की में कमा सकते हैं।

फ्रीलांसिंग :-  इस स्किल के तहत आप ग्राफिक डिजाइन कंटेंट राइटिंग वीडियो एडिटिंग जैसे फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते हैं, इस वर्क के लिए जरूरी स्टेटस फोटोशॉप, कैनवा या लेखन कला में अनुभव होना आवश्यक है, इस क्षेत्र की कमाई ₹30000 से लेकर ₹200000 प्रति माह तक हो सकती हैं, अच्छे अनुभव के साथ आप इस क्षेत्र में 200000 से अधिक रुपए तक की कमाई महीने में कर सकते हैं, इस क्षेत्र में प्लेटफार्म Fiverr, Upwork या Freelancer का उपयोग कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स बिजनेस :- वर्तमान में ई-कॉमर्स बिज़नेस का ग्राफ कप या तक बड़ा है क्योंकि इससे बिजनेस में आप बिना स्टाक रखे सामान बेचकर अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं, इस बिजनेस में आप सॉफ्टवेयर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बिना स्टाक रखे ऑर्डर लेकर डायरेक्ट सामान की डिलीवरी कस्टमर तक करवा सकते हैं, यह बिजनेस मुख्यतः मार्केटिंग पर निर्भर करता है और इसमें आप लाख रुपए या इससे अधिक तक की कमाई महीने में कर सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल :- वर्तमान में ऑनलाइन कमाई करने का सबसे अच्छा सस्ता और ज्यादा कमाई वाला बिजनेस यूट्यूब चैनल है, क्योंकि इस कमाई के ऑप्शन में आप वीडियो एडिटिंग कैमरा उसे स्क्रिप्टिंग या अपने खुद के देसी लाइफ या फिर कुछ अन्य तरीके के वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, यह बिजनेस आइडिया मुख्यतः व्यूज, ब्रांडिंग, एडिटिंग पर निर्भर करता है, क्योंकि जिस टाइप का एडिटिंग पोस्ट इसके शुरुआती पेज पर बना होगा लोग उतना ही ज्यादा उसे पेज को ओपन करेंगे और उससे आपको उसे प्राप्त होंगे।

एग्रीकल्चर आधारित बिजनेस :-  इस बिजनेस आइडिया में आप मशरूम फार्मिंग/ ऑर्गेनिक खेती/ बकरी पालन जैसे काम करके अपने आमदनी स्तर को बढ़ा सकते हैं, इससे बिजनेस आइडिया में मुख्य फायदा यह है कि इसमें आप सरकारी सब्सिडी की सपोर्ट के माध्यम से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इस क्षेत्र की कमाई महीने की शुरुआती ₹50000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है। अपने फार्म हाउस का उपयोग करके आप इस बिजनेस को सेटअप कर सकते हैं ताकि लंबे समय तक चलें।

3 अन्य कम इन्वेस्ट में शुरू होने वाले बिजनेस

मोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर :-  डिजिटल युग के तहत वर्तमान में मोबाइल का उपयोग काफी हद तक बढ़ गया है प्रत्येक लोगों के पास एक दो स्मार्टफोन होते हैं, यदि आपकी इससे बिजनेस में रुचि रखते हैं तो कम बिजनेस में इसकी शुरुआत कर सकते हैं, इस बिजनेस के लिए ट्रेनिंग कोर्स होता है उसकी अवधि 3 से 6 महीने की होती है, इसके पश्चात आप छोटी अपनी खुद की दुकान लगाकर मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते हैं, मार्केट में मोबाइल के पार्ट्स बिल्कुल कम रेट में मिलते हैं आप फाइटिंग चार्ज के साथ कस्टमर से अच्छा पैसा ले सकते हैं। इस क्षेत्र की कमाई ₹30000 महीने से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिजनेस आपके कस्टमर से बात करने के तरीके और उन्हें समझाने पर निर्भर करता है। ताकि कस्टमर को आपकी स्किल पसंद आए।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बिजनेस :-  वर्तमान में शादी समारोह में सामाजिक प्रोग्राम और अन्य किसी प्रोग्राम में फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी का सिलसिला इतना बढ़ गया है कि इस बिजनेस के ग्राफ में तेजी से उछाल आया है, क्योंकि लोग शादी समारोह, एनिवर्सरी प्रोग्राम, बर्थडे पार्टी इत्यादि में अच्छे फोटो ग्राफ एवं वीडियोग्राफी करवाते हैं, इसमें आपको कैमरा और एडिटिंग स्किल की जरूरत होती है आप इसका कॉस्ट भी कर सकते हैं उसके बाद आप अपने खुद का कैमरा खरीद सकते हैं तथा इवेंट्स में फोटोग्राफी करके महीने के 50000 से ₹300000 और इससे ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस/ होममेड फूड बिजनेस :- यह बिजनेस सबसे लो इन्वेस्टमेंट का बिजनेस है, इसकी शुरुआत आप अपने घर के रसोई रूम से कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान में लोग शहरों में जाकर पढ़ाई बिजनेस इत्यादि करते हैं और महंगाई के चलते फैमिली को साथ में नहीं रख सकते इसलिए वह टाइम पर खाना नहीं बना पाते तो टिफिन सेंटर का रुख करते हैं। क्योंकि टिफिन सेंटर से टिफिन की सर्विस टाइम पर होने से उन्हें ऑफिस या फिर कोचिंग सेंटर या फिर स्कूल जाने में दिक्कत नहीं आती है। आप अपने घर पर खाना बनाकर टिफिन में पैक करके डोर टू डोर डिलीवरी करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Delta School

deltaschool.in वेबसाइट का संबंध Deltaschool से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो News Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,Business Idea ,जानकारी देता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है

2 thoughts on “After 12th High Profit Business 12वीं के बाद लाखों में कमाई वाले बिजनेस”

  1. A request ar instruction asking somene to share their thoughts are feedback on a post ar contact
    If you liked the post don t forget to leave a comment
    Shi left comment on my blog application the contact

    Reply

Leave a Comment